¡Sorpréndeme!

Bhagya Lakshmi | शालू का अपहरण, लक्ष्मी पर जानलेवा हमला! | 22 Mar | Zee TV

2025-03-22 4,878 Dailymotion

आने वाले एपिसोड में भाग्य लक्ष्मी में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। शालू और रानो घर लौटते हैं, लेकिन शालू आयुष से नाराज़ दिखती है। रानो समझाती है कि शालू आयुष से प्यार करती है, इसलिए उसकी परवाह करती है। इसी बीच, देर रात कुछ गुंडे रानो के घर में घुस जाते हैं और शालू को अगवा कर लेते हैं। दूसरी तरफ, मलिष्का का गुंडा होश में आता है और भागने के लिए लक्ष्मी को पकड़ लेता है। वह लक्ष्मी के गले पर धारदार हथियार रखकर धमकी देता है कि अगर कोई आगे आया तो वह उसे मार देगा। लेकिन लक्ष्मी बेखौफ होकर उससे पूछती है कि उसे किसने भेजा है। नीलम उसकी हिम्मत देखकर हैरान रह जाती है, जबकि मलिष्का डर जाती है कि कहीं उसकी साजिश का पर्दाफाश न हो जाए। अब देखना होगा कि क्या ऋषि लक्ष्मी और शालू को बचा पाएगा या कहानी में आएगा कोई और बड़ा मोड़!